पीपल वृक्ष का पत्ता सेहत के लिए काफी फायदेमंद
पीपल के वृक्ष की पत्तियां सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है. ह्रदय रोग : तीन ताजा पत्तों के आगे-पीछे के कोन को तोड़ कर रोज सुबह खाली पेट चबाने से खून साफ होता है. ये धमनियों में जमे हुए कोलेस्ट्रॉल को दूर कर ऑक्सीजन का संचार करते हैं.बुखार : तीन ताजा पत्ते […]
पीपल के वृक्ष की पत्तियां सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है. ह्रदय रोग : तीन ताजा पत्तों के आगे-पीछे के कोन को तोड़ कर रोज सुबह खाली पेट चबाने से खून साफ होता है. ये धमनियों में जमे हुए कोलेस्ट्रॉल को दूर कर ऑक्सीजन का संचार करते हैं.बुखार : तीन ताजा पत्ते एक गिलास पानी में उबालें. पानी जब आधा रह जाये तो गुनगुना होने पर पी लें. तेज बुखार में ऐसा दिन में दो से तीन बार करने से लाभ मिलता है. खुजली- पीपल के कुछ पत्तों को घिस कर दिन में तीन से चार बार खुजली या कीड़े काटने वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है.