गोवर्द्धन और अन्नकूट पूजा पर मंदिरों में भीड़
फोटो सुनीलरांची. शुक्रवार को गोवर्द्धन और अन्नकूट पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इसे दीपावली के दूसरे दिन ही मनाने की परंपरा है. गोवर्द्धन पूजा में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी. लोगों ने प्रात: काल उठ कर शरीर में तेल का मालिश कर स्नान किया. भगवान के लिए रसोई तैयार की गयी. इसमें विभिन्न […]
फोटो सुनीलरांची. शुक्रवार को गोवर्द्धन और अन्नकूट पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इसे दीपावली के दूसरे दिन ही मनाने की परंपरा है. गोवर्द्धन पूजा में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी. लोगों ने प्रात: काल उठ कर शरीर में तेल का मालिश कर स्नान किया. भगवान के लिए रसोई तैयार की गयी. इसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन थे. भगवान की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया गया. इसके बाद पंडित जी को दान दक्षिणा देने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. चावल, फूल, दही, तेल आदि अर्पित कर दीप जलाया गया और गोवर्द्धन के गीत गाये गये. गौ माता की सफाई कर पूजा की गयी. मिठाई और फल आदि खिलाया गया. अन्नकूट में माता अन्नपूर्णा की पूजा की गयी. जगरन्नाथपुर मंदिर में अन्नकूट के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गयी. यहां भगवान को मेवा मिठाई का भोग भी लगाया. मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ जुटी.