गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट में शामिल हुए श्रद्धालु
मां को चढ़े 56 प्रकार के व्यंजन ( फोटो हैरी- 13, 15)रंकिणी मंदिर में हुई मां अन्नपूर्णा की पूजा-पांच हजार लोगों ने पाया प्रसादलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिटी के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को गोवर्द्धन पूजा एवं अन्न कूट महोत्सव का आयोजन किया गया. कदमा मेन रोड स्थित श्रीश्री रंकिणी मंदिर में मंदिर पूजा कमेटी […]
मां को चढ़े 56 प्रकार के व्यंजन ( फोटो हैरी- 13, 15)रंकिणी मंदिर में हुई मां अन्नपूर्णा की पूजा-पांच हजार लोगों ने पाया प्रसादलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिटी के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को गोवर्द्धन पूजा एवं अन्न कूट महोत्सव का आयोजन किया गया. कदमा मेन रोड स्थित श्रीश्री रंकिणी मंदिर में मंदिर पूजा कमेटी की ओर से आयोजित इस उत्सव में छप्पन प्रकार के प्रसाद तैयार कर मां को चढ़ाया गया. 26 वर्षों से हो रही है पूजामंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिलीप दास एवं महासचिव जनार्दन पांडेय ने बताया कि विगत 26 वषार्ें से यह पूजा आयोजित हो रही है. पूजा संचालन में उमा शंकर सिंह, दिलीप कुमार डे, सीएच प्रेमनाथ, केजी गोविंद, राम किशोर सिंह, पीके सिंह, राजेंद्र जायसवाल, एआर डे, दीपक विश्वास, एच चटर्जी सहित अन्य लोगों का सक्रिय योगदान रहा. राजस्थान नवयुवक संघ ने किया अन्नकूट का आयोजन (फोटो मनमोहन की होगी)हरियाणा के शंकर गिरि ने कराया अनुष्ठानभगवान कृष्ण को परोसा गया छप्पन भोगराजस्थान नवयुवक संघ की ओर से मानगो स्थित राजस्थान भवन में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत हरियाणा के शंकर गिरि जी द्वारा पूजा-अर्चना के साथ हुई. उनके शिष्यों ने भी भजन-कीर्तन प्रस्तुत किये. अनुष्ठान के बाद लगभग 800 श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय भोग प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसमें अध्यक्ष शिवप्रकाश शर्मा, विनोद खेमका, राम स्वरूप शर्मा, गोविंदराम शर्मा, रामस्वरूप शर्मा आदि ने अहम भूमिका निभायी.