सरकार के फैसले को महिलाओं तक पहुंचायेंगे

रांची : हाल के दिनों में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण देने से लेकर नि:शुल्क शिक्षण देने की घोषणा की गयी थी. झामुमो अब इन घोषणाओं को राज्य की महिलाओं तक पहुंचायेगा. 26 अक्तूबर को राज्य भर के सभी प्रखंडों में महिला अधिकार जागरूकता दिवस मनाने का फैसला पार्टी ने किया है. पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 5:06 AM
रांची : हाल के दिनों में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण देने से लेकर नि:शुल्क शिक्षण देने की घोषणा की गयी थी. झामुमो अब इन घोषणाओं को राज्य की महिलाओं तक पहुंचायेगा. 26 अक्तूबर को राज्य भर के सभी प्रखंडों में महिला अधिकार जागरूकता दिवस मनाने का फैसला पार्टी ने किया है.
पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि इस दिन प्रत्येक प्रखंड में झामुमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा महिला जागरूकता दिवस मनाया जायेगा. महिलाओं को कार्यकर्ता सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देंगे. उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करेंगे.
महिलाओं के लिए ऐसे फैसले किसी सरकार ने नहीं किये
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गंठबंधन की सरकार ने महिलाओं को लेकर जितने बड़े फैसले लिये हैं, इससे पहले की सरकारों ने कभी नहीं लिया. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण शिक्षक बहाली से लेकर होमगार्ड व पुलिस की बहाली में भी दिये गये हैं. महिला नीति को सरकार ने मंजूरी दी. झारखंड बनने के 14 वर्ष बाद तक यह नीति नहीं बनी थी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी हमेशा महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहती है.

Next Article

Exit mobile version