रांची : होटवार जेल में कैदियों तक गांजा की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार सैप के जवान सुदर्शन टोप्पो को शुक्रवार को सदर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया. वह चुटिया थाना क्षेत्र के आनंदपुर का रहनेवाला है.
पुलिस ने सुदर्शन टोप्पो के पास से 5,300 रुपये नकद और पांच पुड़िया गांजा भी बरामद किया है. मामले को लेकर जेल प्रशासन की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुदर्शन टोप्पो होटवार जेल में पदस्थापित था. पुलिस के अनुसार घटना गत गुरुवार की है. जेल प्रशासन ने सुदर्शन टोप्पो को कैदियों को गांजा की सप्लाइ करते हुए देखा.
इसके बाद उसे पकड़ा और सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. बाद में सदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार सुदर्शन टोप्पो बाजार से कम कीमत पर गांजा खरीद कर उसे ज्यादा कीमत पर जेल के कैदियों को सप्लाइ किया करता था.