डीजीपी राजीव कुमार के सीने में दर्द, अस्पताल में भरती

डीजीपी राजीव कुमार की तबीयत बिगड़ी रांची : डीजीपी राजीव कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद 23 अक्तूबर को उन्हें आर्किड अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आइसीयू में रखा है. अस्पताल में इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार की देखरेख में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 5:10 AM
डीजीपी राजीव कुमार की तबीयत बिगड़ी
रांची : डीजीपी राजीव कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद 23 अक्तूबर को उन्हें आर्किड अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आइसीयू में रखा है.
अस्पताल में इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक डीजीपी सांस लेने में दिक्कत और सीना भारी होने की समस्या बता रहे हैं. उनकी शिकायत के आधार पर चिकित्सकों ने उनके हर्ट की जांच की है.
उनका इसीजी, इको एवं लीपिड प्रोफाइल की जांच की गयी है. चिकित्सकों ने तय किया था कि साइनस की समस्या दूर करने के लिए 24 अक्तूबर को उनके नाक का ऑपरेशन किया जायेगा, लेकिन ब्लड जांच में पतला होने के कारण ऑपरेशन को टाल दिया गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऑपरेशन के दौरान व बाद में उन्हें अधिक परेशानी हो सकती है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डीजीपी को पहले से हर्ट की समस्या है. इसलिए वह खून को पतला रखने के लिए दवा लेते थे. जानकारी के मुताबिक 23 अक्तूबर को दिन के 12 बजे वह घर से निकल रहे थे, तभी उन्हें स्वांस लेने में परेशानी होने लगी थी.

Next Article

Exit mobile version