झारखंड: पंचायत सचिव पद पर 1633 अभ्यर्थियों की होगी नियुक्ति, 24 मई को सीएम हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र

अनुशंसा के आलोक में चयनित व अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच 22 मई के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि 24 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2023 5:59 AM

रांची: पंचायती राज विभाग ने 1633 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति से संबंधित निर्देश जारी किया है. विभाग के उप निदेशक संदीप दुबे के हस्ताक्षर से सभी जिलों के उपायुक्तों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से प्राप्त अनुशंसा के आलोक पत्र लिखा गया है.

24 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र

अनुशंसा के आलोक में चयनित व अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच 22 मई के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि 24 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.

जिलावार की गयी अनुशंसा

गढ़वा में 74, पलामू में 107, लातेहार में 29, चतरा में 62, हजारीबाग में 117, कोडरमा में 53, गिरिडीह में 121, देवघर में 52, गोड्डा में 80, साहिबगंज में 58, पाकुड़ में 34, दुमका में 72, जामताड़ा में 39, धनबाद में 89, बोकारो में 152, रामगढ़ में 94, लोहरदगा में 25, गुमला में 34, रांची में 81, सिमडेगा में 22, पश्चिमी सिंहभूम में 82, सरायकेला-खरसावां में 47 व पूर्वी सिंहभूम में 109 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version