स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया
इटकी. बाल शिक्षा निकेतन स्कूल इटकी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता प्रचार प्रसार अभियान चलाया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इटकी के बैनर तले चलाये गये इस अभियान की शुरुआत दरहाटांड़ से की गयी. इस मौके पर इटकी पूर्वी क्षेत्र की मुखिया रोजदानी तिग्गा, पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, वार्ड सदस्य […]
इटकी. बाल शिक्षा निकेतन स्कूल इटकी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता प्रचार प्रसार अभियान चलाया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इटकी के बैनर तले चलाये गये इस अभियान की शुरुआत दरहाटांड़ से की गयी. इस मौके पर इटकी पूर्वी क्षेत्र की मुखिया रोजदानी तिग्गा, पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, वार्ड सदस्य सुचिता देवी, होलिका देवी, रूही नाजरा, उषा किरण, रइसन, सिकंदर, ग्राम प्रधान सुधीर उरांव व चंद्रकांत सहित अन्य उपस्थित थे.