टेंपो पलटने से चालक की मौत
चार लोग घायलमुरी. सिल्ली थाना क्षेत्र के सोसो-जरूवाडीह पथ के सोसो घाटी में शुक्रवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में टेंपो चालक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि टेंपो (जेएच 02आर-0801) से चुटूपालू निवासी राम बिरहोर (40) अपनी पत्नी पूर्णिमा देवी (35) एवं […]
चार लोग घायलमुरी. सिल्ली थाना क्षेत्र के सोसो-जरूवाडीह पथ के सोसो घाटी में शुक्रवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में टेंपो चालक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि टेंपो (जेएच 02आर-0801) से चुटूपालू निवासी राम बिरहोर (40) अपनी पत्नी पूर्णिमा देवी (35) एवं रिश्तेदार बाहमनी देवी (35) व बाबूलाल बिरहोर (45) के साथ अपने ससुराल त्योहार मनाने जा रहे थे. इसी क्रम मे सोसो घाटी में एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक ने टेंपो पर से नियंत्रण खो दिया और टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जोन्हा इलाज के लिए भेजा गया.