फंदे लटकता मिला महिला का शव
फोटो 2 पेड़ पर लटका महिला का शव रातू. रातू के टोंगरीटोली के महतोटोली में शनिवार की सुबह पेड़ से फंदे के सहारे लटकता एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. करीब 48 साल की इस महिला की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है. पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह कुछ लोग खेत […]
फोटो 2 पेड़ पर लटका महिला का शव रातू. रातू के टोंगरीटोली के महतोटोली में शनिवार की सुबह पेड़ से फंदे के सहारे लटकता एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. करीब 48 साल की इस महिला की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है. पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह कुछ लोग खेत में गये थे, जहां उन्होंने एक पेड़ पर फंदे से लटकता एक महिला का शव देखा. ग्रामीणों की सूचना पर रातू पुलिस पहुंची, फिर महिला का शव नीचे उतारा गया. पुलिस ने पहचान के लिए आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.