बोड़ेया व चूड़ी टोला में सोहराई जतरा
कांके. बोड़ेया, चूड़ी टोला और गारू गांव में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. बोड़ेया-अरसंडे सोहराई जतरा पूजा समिति की ओर से आयोजित पूजा में पहान विश्वकर्मा और पहान गुनवा ने विधि विधान से पूजा करायी और समाज की सुख-समृद्घि की कामना की. जतरा में बोड़ेया, अरसंडे, रेंडो, पतरातू, संग्रामपुर, दुबलिया, लेम व चिरौंदी के […]
कांके. बोड़ेया, चूड़ी टोला और गारू गांव में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. बोड़ेया-अरसंडे सोहराई जतरा पूजा समिति की ओर से आयोजित पूजा में पहान विश्वकर्मा और पहान गुनवा ने विधि विधान से पूजा करायी और समाज की सुख-समृद्घि की कामना की. जतरा में बोड़ेया, अरसंडे, रेंडो, पतरातू, संग्रामपुर, दुबलिया, लेम व चिरौंदी के खोड़हा शामिल हुए. उन्होंने मांदर की थाप पर नृत्य किया. इस अवसर पर विधायक रामचंद्र बैठा के अलावा सोमा उरांव, रोशन टोप्पो, प्रकाश टोप्पो, अमर तिर्की, नितेश गाड़ी, रतन टोप्पो, अर्जुन पहान व नीलू पहान भी मौजूद थे. वहीं चूड़ी टोला सोहराई जतरा समिति की ओर से आयोजित जतरा के दौरान कांग्रेस नेता सुरेश बैठा सहित एतवा गाड़ी, रंजीत टोप्पो, बिनोद सांगा, अर्जुन गाड़ी, कैला गाड़ी व ननकू उरांव आदि मौजूद थे.