बचेरा कतरपा को प्रतियोगिता का खिताब
पिस्कानगड़ी. प्रखंड के साहेर पंचायत स्थित डोमटोली मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता जय सरना क्लब बचेया कतरपा की टीम ने जीत ली. एनवाइसी फुटबॉल क्लब साहेर डोमटोली द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में उसने जूनियर टाइगर क्लब साहेर को एक गोल से हराया. मुख्य अतिथि सीपीआई के सुभाष मुंडा सहित बलराम शरण […]
पिस्कानगड़ी. प्रखंड के साहेर पंचायत स्थित डोमटोली मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता जय सरना क्लब बचेया कतरपा की टीम ने जीत ली. एनवाइसी फुटबॉल क्लब साहेर डोमटोली द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में उसने जूनियर टाइगर क्लब साहेर को एक गोल से हराया. मुख्य अतिथि सीपीआई के सुभाष मुंडा सहित बलराम शरण तिर्की ने विजेता व उपविजेता टीमों को खस्सी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच सोमा मुंडा बने. मौके पर परदेशिया, प्रदीप, संतोष, बलराम, दूता, सोमनाथ, साहिल, अब्बास, रमेश, संजय, शनि, बिरसा, दिलीप सहित अन्य मौजूद थे.