नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप ने शेयर की निजी बातें

संडे को भी मरीजों की सेवापसंदीदा खाना : प्रॉन फिश पसंदीदा जगह : लेक टाहू (कैलिफॉर्निया )पसंदीदा हीरो : ऋतिक रोशन पसंदीदा अभिनेत्री : कैटरीना कैफ पसंदीदा किताब : द सीक्रेट ………………………………………नेत्र रोग विशेषज्ञ भारती कश्यप कर्म ही धर्म है पर विश्वास करती हैं. इसलिए छुट्टी के दिन भी अपने काम में व्यस्त रहती हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:02 PM

संडे को भी मरीजों की सेवापसंदीदा खाना : प्रॉन फिश पसंदीदा जगह : लेक टाहू (कैलिफॉर्निया )पसंदीदा हीरो : ऋतिक रोशन पसंदीदा अभिनेत्री : कैटरीना कैफ पसंदीदा किताब : द सीक्रेट ………………………………………नेत्र रोग विशेषज्ञ भारती कश्यप कर्म ही धर्म है पर विश्वास करती हैं. इसलिए छुट्टी के दिन भी अपने काम में व्यस्त रहती हैं. बेशक संडे का दिन उनका साप्ताहिक अवकाश होता है, लेकिन डॉक्टर होने के नाते संडे को भी मरीजों के लिए हर घड़ी तत्पर रहती हैं. वह कहती हैं कि उनका अस्पताल ही उनका जीवन है. यहां तक की संडे के दिन पति डॉ बीपी कश्यप के साथ भी छुट्टी नहीं बिता पाती. उनके पति का साप्ताहिक अवकाश गुरुवार को होता है. गुरुवार को डॉ भारती पति के कामों में सहयोग करती हैं. कश्यप दंपती झारखंड के लिए कुछ करना चाहते थे. वर्ष 2006 में नये सिरे से कश्यप मेमोरियल अस्पताल बनने के बाद से अब तक दोनों एक साथ छुट्टी नहीं बिता पाये हैं. दोनों ने अपनी पूरी ऊर्जा व पूंजी अस्पताल बनाने में लगा दी. बड़ा बेटा डॉ विभूति कश्यप एम्स में आई विभाग में पीजी कर रहे हैं. पीजी कोर्स के दौरान उन्हें भी कम छुट्टी मिलती है. छोटा बेटा डीपीएस में क्लास नौ का छात्र है. कश्यप दंपती को अक्सर नेशनल व इंटरनेशनल कांफ्रेंस में जाना होता है. इसके लिए डॉ. भारती संडे को ही अपना पेपर वर्क पूरा करती हंै. टेक्नोलॉजी से अपडेट रखती हैं वह कहती हैं कि टेक्नोलॉजी में खुद को अपडेट रखने के लिए संडे को मशीनों के साथ पूरा समय बिताती हैं . डॉ भारती का मानना है कि डॉक्टरी पेशे में अपने स्तर को बनाये रखने के लिए निरंतर पढ़ाई जरूरी है. इसलिए उनका संडे का दिन पढ़ाई में भी निकल जाता है. वह संडे को अपनी स्किन केयर पर समय देती हैं. उनका मानना है कि मेकअप तभी अच्छा लगता है जब स्कीन अच्छा हो. साथ ही एक्सरसाइज से भी उनका लगाव है. सुबह समय नहीं मिलने पर प्रति दिन शाम में एक घंटे अपने घर पर ही एक्सरसाइज करती हैं. पति बहुत व्यस्त रहते हैं छुट्टी को लेकर डॉ भारती का कहना है कि पति बहुत व्यस्त रहते हैं. पति सुबह छह बजे से रात के 11.30 तक हॉस्पिटल में रहते हैं. ऐसे में उनका अकेले समय बिताना बहुत मुश्किल होता. वह कहती हैं कि यह बेहतर है कि पति व उनका प्रोफेशन एक है. जिसे दोनों बहुत इन्जॉय करते हैं. उनका सपना है कि उनका एक संुदर घर व गार्डन हो, जहां अपने परिवार, रिश्तेदार व दोस्तों के साथ छुट्टी के दिन बेहतर पल बिता सकें.

Next Article

Exit mobile version