जी….छठ घाट की सफाई का कार्य जोरों पर

फोटो : पोकलेन मशीन से की जा रही सफाई नगरऊंटारी (गढ़वा). छठ महापर्व को लेकर बांकी नदी के तट पर अवस्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट की सफाई का कार्य जोरों पर है. स्वयं सेवी संस्था प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब के द्वारा प्रत्येक पर्व परिसर की सफाई व छठ व्रतधारियों को बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:02 PM

फोटो : पोकलेन मशीन से की जा रही सफाई नगरऊंटारी (गढ़वा). छठ महापर्व को लेकर बांकी नदी के तट पर अवस्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट की सफाई का कार्य जोरों पर है. स्वयं सेवी संस्था प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब के द्वारा प्रत्येक पर्व परिसर की सफाई व छठ व्रतधारियों को बैठक की व्यवस्था की जाती रही है. इस वर्ष भी प्रभात क्लब द्वारा पूरे परिसर की सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है. नव युवक क्लब पंचमुखी शिव मंदिर के निकट मैदान की सफाई, छठ व्रतधारियों को बैठने के लिए करा रहा है. सफाई का काम अंतिम चरण में है. सबसे बड़ी समस्या छठ व्रतधारियों को स्नान के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की है. इस पर पंचायत समिति व नगरऊंटारी तथा चेचरिया पंचायत के मुखिया द्वारा छठ व्रतधारियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. छठ व्रतधारियों को स्नान के लिए साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए पहली बार पंसस व नगरऊंटारी पंचायत की मुखिया चंपा देवी व चेचरिया पंचायत की मुखिया अजय कुमार ने प्रयास किया है. 13वें वित्त आयोग की राशि से साफ पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. इस कार्य के लिए पंचायत समिति द्वारा 30 हजार रुपये तथा दोनों पंचायत के मुखिया द्वारा 15-15 हजार रुपये 13वें वित्त की राशि से दिया गया है. बांकी नदी को छठ घाट के ऊपर बांध कर गंदा पानी को रोक दिया गया है. छठ घाट के निकट पोकलेन लगाकर नदी के सड़े मिट्टी को निकाला जा रहा है. इसके बाद जमे पानी का पंप द्वारा निकाल दिया जायेगा. इसके बाद साफ पानी उपलब्ध हो जायेगा. चेचरिया पंचायत की मुखिया अजय कुमार की देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version