व्यवसायी से नकद व मोटरसाइकिल की लूट
नगरऊंटारी (गढ़वा). नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर नेपाल खोह के पास दो अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखा कर भवनाथपुर मोड़ स्थित चिराग ट्रेडर्स के मालिक अमित कुमार चौबे से 16 हजार रुपये नकद, मोबाइल, मोटरसाइकिल (जेएच-14सी-1741) व हेलमेट लूट लिया. घटना शुक्रवार शाम करीब 6.20 बजे की है. भुक्तभोगीने बताया कि अन्य दिनों की तरह […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर नेपाल खोह के पास दो अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखा कर भवनाथपुर मोड़ स्थित चिराग ट्रेडर्स के मालिक अमित कुमार चौबे से 16 हजार रुपये नकद, मोबाइल, मोटरसाइकिल (जेएच-14सी-1741) व हेलमेट लूट लिया. घटना शुक्रवार शाम करीब 6.20 बजे की है. भुक्तभोगीने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे अपनी दुकान बंद कर भवनाथपुर की ओर निकले. जब वह नेपालखोह के पास पहुंचे, तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने पीछे से धक्का दे दिया. जिससे वे असंतुलित होकर नीचे गिर गये. उनके गिरते ही चेहरा ढंके एक लुटेरे ने उन पर पिस्तौल सटा दी. पर्स, मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट कर नगरऊंटारी की ओर चल दिये. पुलिस ने इस मामले में कांड (213/14) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. श्री चौबे ने बताया कि उक्त लुटेरों को उन्होंने नगरऊंटारी प्रखंड मुख्यालय के पास देखा था.