विधायक ने सफाई कार्य का लिया जायजा
फोटो : 1 छठ घाट का निरीक्षण करते विधायककुडू (लोहरदगा). स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने शनिवार को कुडू शहरी क्षेत्र के टिको छठ घाट का जायजा लिया. मौके पर वहां मौजूद हिंदू शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं से जानकारी ली. सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रखंड के लगभग एक दर्जन स्थानों पर छठ महापर्व […]
फोटो : 1 छठ घाट का निरीक्षण करते विधायककुडू (लोहरदगा). स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने शनिवार को कुडू शहरी क्षेत्र के टिको छठ घाट का जायजा लिया. मौके पर वहां मौजूद हिंदू शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं से जानकारी ली. सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रखंड के लगभग एक दर्जन स्थानों पर छठ महापर्व मनाया जाता है. तमाम छठ घाटों की सफाई सेना के कार्यकर्ता श्रमदान से करेंगे. साथ ही तमाम छठ घाटों में चाय का स्टॉल लगाया जायेगा. विधायक श्री भगत ने हिंदू शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं को चाय स्टॉल लगाने के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. विधायक मद से टिको नदी में बनाये गये सीढ़ी का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टिको छठ घाट में कुडू प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांव के श्रद्धालु छठ महापर्व करने आते हैं. साफ-सफाई प्रशासन नहीं करता है. स्थानीय छठ पूजा समिति सारी व्यवस्था करती है. विधायक ने छठ घाट के सफाई अपने राशि से कराने की बात कही. ग्रामीणों के मांग पर विधायक ने कहा कि अगले सत्र में पुन: बाकी बचे लगभग दो सौ फीट सीढ़ी का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही टिको शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, ओम प्रकाश भारती, रमेश बैठा, कलीम खान, विनोद राम, संजय महली, परमेश्वर महतो, विजय उरांव, बाड़ो देवी, मुनिया देवी, हिंदू शक्ति सेना के दर्जनों कार्यकर्ता समेत अन्य मौजूद थे.