धूमधाम से मना सोहराई जतरा
फोटो : 2 जतरा में पहुंचे आदिवासी लोग.कुडू (लोहरदगा). सोहराई के मौके पर प्रखंड के कोलसिमरी गांव में लगने वाला सोहराई जतरा शनिवार को संपन्न हो गया. मेले का मुख्य आकर्षण इच्छाधारी नागीन सर्कस रहा. सुबह लगभग सात बजे पहान द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद कार्यक्रम शुरू किया गया. जतरा में कुडू प्रखंड के […]
फोटो : 2 जतरा में पहुंचे आदिवासी लोग.कुडू (लोहरदगा). सोहराई के मौके पर प्रखंड के कोलसिमरी गांव में लगने वाला सोहराई जतरा शनिवार को संपन्न हो गया. मेले का मुख्य आकर्षण इच्छाधारी नागीन सर्कस रहा. सुबह लगभग सात बजे पहान द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद कार्यक्रम शुरू किया गया. जतरा में कुडू प्रखंड के साथ-साथ जिले के अन्य प्रखंडों के लोग भी पहुंचे थे. सोहराई जतरा इस वर्ष कुछ अलग इसलिए रहा, क्योंकि जतरा पूरी तरह से नशामुक्त था. जतरा समिति के लोग जतरा में घूम-घूम कर विधि व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे. जतरा को सफल बनाने में मुखिया मुन्नी भगत, ग्राम प्रधान श्यामू भगत, सुदर्शन भगत समेत अन्य का मुख्य योगदान रहा.