विधानसभा में अच्छे लोगों को भेजें : कार्डिनल
फोटो फाइलसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में योग्य, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व निष्ठावान प्रत्याशियों को चुनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चुनाव तिथि की घोषणा हो चुकी है. चुनाव प्रजातंत्र का महत्वपूर्ण अवसर है, जिसकी पवित्रता को समझना जरूरी है. हर नागरिक अपना दायित्व समझें. उनकी शुभकामना है […]
फोटो फाइलसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में योग्य, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व निष्ठावान प्रत्याशियों को चुनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चुनाव तिथि की घोषणा हो चुकी है. चुनाव प्रजातंत्र का महत्वपूर्ण अवसर है, जिसकी पवित्रता को समझना जरूरी है. हर नागरिक अपना दायित्व समझें. उनकी शुभकामना है कि हर नागरिक जागरूक बनंे और अपने अंत:करण के अनुसार वैसे प्रतिनिधियों को चुनें, जो राज्य हित में अपना जीवन समर्पित करनेवाले हों. आज के समय में कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार नेताओं की बहुत जरूरत है. सरकार किसी की बने, पर राज्य का कल्याण करनेवाली हो.