वर्द्धमान कंपाउंड में पीसीसी पथ का शिलान्यास

(फोटो ट्रैक पर है)रांची. विधायक सीपी सिंह ने वर्द्धमान कंपाउंड में विधायक कोष से बननेवाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. पथ का निर्माण काली मंदिर रोड और डॉ वीके वर्मा के घर के समीप से किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार है. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:02 PM

(फोटो ट्रैक पर है)रांची. विधायक सीपी सिंह ने वर्द्धमान कंपाउंड में विधायक कोष से बननेवाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. पथ का निर्माण काली मंदिर रोड और डॉ वीके वर्मा के घर के समीप से किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार है. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की, कि लोग जिस तरह से अपने घर का निर्माण कराने में समय देते हैं, उसी प्रकार अपने क्षेत्र में होनेवाले विकास कार्यों के प्रति सजग रह कर पूरी गुणवत्ता के साथ काम करायें. इस अवसर पर परमेंद्र सिंह, मदन मोहन चौधरी, डॉ वीके वर्मा, अशोक सिंह, देवचंद जैन, कृष्णा सिंह, धर्मेंद्र राज, पवन सिंह, लखन गुप्ता, दिलीप कुमार, विजय चौधरी, सुनील मुखर्जी, एमके दत्ता, सोम थापा, राज कुमार, सूर्या प्रभात, सारस्वत दुबे समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version