19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर….ओके

फोटो 1 सूप की खरीदारी करते लोग.खूंटी. 27 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. व्रती त्योहार की तैयारी जुट गये हैं. गली-मुहल्ले छठ महापर्व के गीतों से गुंजायमान हैं. बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. पुजारी अनिल मिश्र के मुताबिक व्रतियों को नदी या तालाब में स्नान करने के […]

फोटो 1 सूप की खरीदारी करते लोग.खूंटी. 27 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. व्रती त्योहार की तैयारी जुट गये हैं. गली-मुहल्ले छठ महापर्व के गीतों से गुंजायमान हैं. बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. पुजारी अनिल मिश्र के मुताबिक व्रतियों को नदी या तालाब में स्नान करने के बाद भगवान सूर्य का ध्यान कर छठ महापर्व से जुड़े कार्य करने चाहिए. छठ तक व्रतियों को संयमित जीवन जीना चाहिए. अधिक-से-अधिक समय भगवान भास्कर की आराधना में लगाना चाहिए. सूप व दउरा की बिक्री शुरू : खूंटी के बाजारों में सूप, दउरा समेत अन्य सामानों की बिक्री शुरू हो गयी है. इस साल सूप पिछले साल की तुलना में महंगा बिक रहा है. खूंटी में सूप 60 रुपये पीस की दर से उपलब्ध है. सभी घाट साफ : नगर पंचायत के मेंगोला गुडि़या ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. निर्धारित समय के भीतर सफाई का काम पूरा कर लिया जायेगा. बॉक्स में छठ त्योहार27 अक्तूबर : नहाय-खाय28 अक्तूबर : खरना29 अक्तूबर : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य30 अक्तूबर : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें