फलों से अटे बाजार …ओके

फोटो 2खूंटी. खूंटी के बाजार विभिन्न प्रकार के फलों से अटे पड़े हैं. शहर में कई जगह छठ महापर्व को लेकर विशेष बाजार लगे हैं, जहां सूप, गेहूं , मिट्टी का चूल्हा, आम की लकड़ी, सेब, नारंगी, केला, अंगूर, शकरकंद, अनार, नारियल, मूली, अदरख, हल्दी, सुथनी, कमरंगा, बनौरा, बादाम, पानी फल सिंघाड़ा समेत अन्य पूजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:02 PM

फोटो 2खूंटी. खूंटी के बाजार विभिन्न प्रकार के फलों से अटे पड़े हैं. शहर में कई जगह छठ महापर्व को लेकर विशेष बाजार लगे हैं, जहां सूप, गेहूं , मिट्टी का चूल्हा, आम की लकड़ी, सेब, नारंगी, केला, अंगूर, शकरकंद, अनार, नारियल, मूली, अदरख, हल्दी, सुथनी, कमरंगा, बनौरा, बादाम, पानी फल सिंघाड़ा समेत अन्य पूजन सामग्रियों की बिक्री हो रही है.फल कीमत प्रति किलोसेब80 से 100 रुपयेसंतरा 40 से 70 रुपयेशकरकंद10 से 20 रुपयेडंभा15 से 20 रुपयेकेला200 से 300 रुपये कांदीईख15 से 20 रुपये पीस.नारियल10 से 15 रुपये पीस.

Next Article

Exit mobile version