पारंपरिक तरीके से मना भइया दूज…ओके
फोटो 6खूंटी.भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार भइया दूज खूंटी व आसपास के इलाकों में शनिवार को पारंपरिक तरीके से मनाया गया. सुबह में बहनों ने अपनी जीभ पर रंेगनी का कांटा चुभा कर भाइयों को श्रापा. इसके उपरांत गाय के गोबर से चौकोर आकृति बनाकर अक्षत फूल, कसैली, चना आदि पूजन सामग्रियों से विधि […]
फोटो 6खूंटी.भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार भइया दूज खूंटी व आसपास के इलाकों में शनिवार को पारंपरिक तरीके से मनाया गया. सुबह में बहनों ने अपनी जीभ पर रंेगनी का कांटा चुभा कर भाइयों को श्रापा. इसके उपरांत गाय के गोबर से चौकोर आकृति बनाकर अक्षत फूल, कसैली, चना आदि पूजन सामग्रियों से विधि पूर्वक पूजा की गयी. तत्पश्चात बहनों ने भाइयों को प्रसाद खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.