…खलारी में भाई दूज……ओके
फोटो :-खलारी. खलारी समेत पूरे कोयलांचल में शनिवार को भाई दूज का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. सुबह बहनों ने गोबर से आकृति बनाकर उसे मूसल से कूटा. बहनों ने रेंगनी के कांटे को अपनी जीभ में चुभा कर भाइयों को श्रापा. घर जाकर बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतारी तथा उन्हें चना […]
फोटो :-खलारी. खलारी समेत पूरे कोयलांचल में शनिवार को भाई दूज का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. सुबह बहनों ने गोबर से आकृति बनाकर उसे मूसल से कूटा. बहनों ने रेंगनी के कांटे को अपनी जीभ में चुभा कर भाइयों को श्रापा. घर जाकर बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतारी तथा उन्हें चना व मिठाई खिला कर दीर्घायु होने की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया.