तमाड़ विस क्षेत्र का विकास प्राथमिकता : विधायक…ओके
फोटो है- 17 गांवों में विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास.बुंडू. विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने शनिवार को ऐदलहातू गांव स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में बुंडू और तमाड़ प्रखंड के 17 गांवों में विकास कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी […]
फोटो है- 17 गांवों में विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास.बुंडू. विधायक गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने शनिवार को ऐदलहातू गांव स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में बुंडू और तमाड़ प्रखंड के 17 गांवों में विकास कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है. शिलान्यास समारोह में जिप सदस्य विनय सिंह मुंडा, नगर पंचायत अध्यक्ष अलिंद्रर उरांव, रोशन महतो, बद्री कोइरी, मुन्ना शर्मा, संदीप मांझी, प्रमोद भगत, सुरेंद्र भगत, प्रकाश भगत, दीपक कुमार, संदीप, संजय, अटकू चौधरी आदि उपस्थित थे.