कल्याणपुर मुहर्रम कमेटी का गठन…ओके
-मुहर्रम मेला व लाठी खेल प्रतियोगिता पांच कोपिपरवार. मुहर्रम को लेकर न्यू मंगरदाहा मदरसा में समशुल होदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर पांच नवंबर को विस्थापित खेल मैदान कल्याणपुर में मुहर्रम मेला व लाठी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संयोजक अब्दुल […]
-मुहर्रम मेला व लाठी खेल प्रतियोगिता पांच कोपिपरवार. मुहर्रम को लेकर न्यू मंगरदाहा मदरसा में समशुल होदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर पांच नवंबर को विस्थापित खेल मैदान कल्याणपुर में मुहर्रम मेला व लाठी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संयोजक अब्दुल अंसारी, क्यूम अंसारी, नुरूल होदा, मो ताज, मो असलम व मोकासिम उर्फ मुन्ना, अध्यक्ष समशुल होदा, कार्यकारी अध्यक्ष मंसूर आलम, सचिव इदरीस अंसारी व लियाकत अंसारी, सह सचिव खुर्शीद आलम तथा कोषाध्यक्ष मोख्तार आलम को मनोनीत किया गया. वहीं एजाज भाई, जसीम, अनवर, नइम, शमशेर, अरशद, खुर्शीद, वसीम, अरमान,मन्नान आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.