गंगा जल से अर्ध्य देंगे लोग
फोटो : ट्रैक पर है रांची. छठ पूजा समिति रांची युवा संघ 21 हजार बोतल गंगाजल की व्यवस्था छठ में करेगा. संघ द्वारा बिहार के सोनपुर काली घाट से 21 हजार बोतलों में गंगा जल मंगाया गया है. संघ के जितेंद्र सिंह ने बताया कि गंगाजल को राजधानी के सभी मुहल्लों में वाहन से वितरित […]
फोटो : ट्रैक पर है रांची. छठ पूजा समिति रांची युवा संघ 21 हजार बोतल गंगाजल की व्यवस्था छठ में करेगा. संघ द्वारा बिहार के सोनपुर काली घाट से 21 हजार बोतलों में गंगा जल मंगाया गया है. संघ के जितेंद्र सिंह ने बताया कि गंगाजल को राजधानी के सभी मुहल्लों में वाहन से वितरित किया जायेगा. इसके अलावा व्रतियों को सूप व पूजन सामग्री दिये जायंेगे.