डोरंडा काली पूजा समिति ने बांटे स्वेटर
रांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा के तत्वावधान में आयोजित 64वें काली पूजनोत्सव के अवसर पर शनिवार को तीसरे दिन मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह में पूजा के बाद पुष्पांजलि, आरती के बाद दोपहर में महाभोग खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. वहीं समिति की ओर से आदिम जनजाति […]
रांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा के तत्वावधान में आयोजित 64वें काली पूजनोत्सव के अवसर पर शनिवार को तीसरे दिन मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह में पूजा के बाद पुष्पांजलि, आरती के बाद दोपहर में महाभोग खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. वहीं समिति की ओर से आदिम जनजाति सेवा मंडल के 80 बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर दिया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, पार्षद राजकुमार सिंह, राजू चौरसिया, संदीप सिन्हा, जयदेव घोष, विवेक सहाय, त्रिपुरारी सिंह, दीपू थापा, कमल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे. वहीं पंडाल के पास लगे आनंद मेला का दिन भर लोगों ने आनंद उठाया.