सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला रांची . सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में जिस केशव कुमार चौधरी और अजय प्रसाद को गिरफ्तार किया था. उनसे आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की. दोनों से पूछताछ शुक्रवार को ही थाना में हुई थी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों ने आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों को बताया कि सेना के कुछ लोगों से उनकी पहचान है, जिनके नाम पर वे सेना में बहाली के बेरोजगार युवकों से रुपये लेते थे. जांच के दौरान अब पुलिस इस बात का पता लगायेगी कि उनके पास से आर्मी से संबंधित जो दस्तावेज बरामद किये गये थे वह असली या नकली. इसके सत्यापन के लिए पुलिस सेना के अधिकारियों से मदद लेगी. कुछ अन्य युवकों के संबंध में जानकारी पुलिस को मिली है, जिनसे बहाली के नाम पर रुपये लेने की बात सामने आयी है. इस संबंध में पुलिस गहराई से जांच कर रह है.
आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने भी की पूछताछ
सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला रांची . सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में जिस केशव कुमार चौधरी और अजय प्रसाद को गिरफ्तार किया था. उनसे आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की. दोनों से पूछताछ शुक्रवार को ही थाना में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है