22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

242.60 लाख रुपये धोखाधड़ी का केस

संवाददाता, रांचीलोअर बाजार थाना में यूनियन बैंक कांटाटोली शाखा के मैनेजर मो नदीम रशीद ने 2.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. प्राथमिकी में धोखाधड़ी का आरोप राधा वल्लभ ग्रुप बागवानी, पेट्रोलियम व लॉजिस्टिक के कृष्ण कुमार लोहिया, राधा वल्लभ फ्यूएल स्टेशन के राजीव ड्रौलिया, राधा वल्लभ हॉर्टी कल्चर प्राइवेट के दो […]

संवाददाता, रांचीलोअर बाजार थाना में यूनियन बैंक कांटाटोली शाखा के मैनेजर मो नदीम रशीद ने 2.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. प्राथमिकी में धोखाधड़ी का आरोप राधा वल्लभ ग्रुप बागवानी, पेट्रोलियम व लॉजिस्टिक के कृष्ण कुमार लोहिया, राधा वल्लभ फ्यूएल स्टेशन के राजीव ड्रौलिया, राधा वल्लभ हॉर्टी कल्चर प्राइवेट के दो डॉयरेक्टर राधा वल्लभ गैस स्टेशन के दो पार्टनर मेसर्स दीवान कुंज लाल और कन्हैया लाल के दो पार्टनर, मेसर्स बसु ट्रेडिंग कंपनी के मालिक, मेसर्स राधा वल्लभ ट्रेडर्स के मालिक व मेसर्स बालाजी एग्रोटेक के मालिक समेत अन्य कंपनियों के निदेशकों व पार्टनरों पर लगाया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीमा पॉलिसियों के सरेंडर वेल्यू के प्रमाण पत्र में फरजी ढंग से सरेंडर वैल्यू को कई गुणा बढ़ा-चढ़ा कर दिखा कर बड़ी रकम ऋण के रुप में लिया गया. उक्त कंपनियों के निदेशकों व पार्टनरों ने मिल कर दो ओएसडी खातों के माध्यम से बैंक से 2.25 करोड़ रुपये कर्ज लिया. दो ओएसडी खातों के जरिये कृष्ण कुमार लोहिया व अन्य ने बैंक को 2.42 करोड़ रुपये की क्षति पहुंचायी है. शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि फरजी तरीके से पब्लिक मनी को हड़पने और बेईमानी करने के उद्देश्य से बैंक को धोखा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें