कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एजेंसियां, कोच्चिबम विस्फोट या मुंबई-कोच्चि खंड पर आत्मघाती हमले की धमकी के मद्देनजर कोच्चि एयरपोर्ट पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और सोमवार को इसकी समीक्षा की जायेगी. कोलकाता से मुंबई-कोच्चि और अहमदाबाद-मुंबई खंड पर एयर इंडिया के विमान को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद […]
एजेंसियां, कोच्चिबम विस्फोट या मुंबई-कोच्चि खंड पर आत्मघाती हमले की धमकी के मद्देनजर कोच्चि एयरपोर्ट पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और सोमवार को इसकी समीक्षा की जायेगी. कोलकाता से मुंबई-कोच्चि और अहमदाबाद-मुंबई खंड पर एयर इंडिया के विमान को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद शुक्रवार से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. मुंबई-कोच्चि विमान शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7: 40 बजे यहां पहुंची है. विमान में 123 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि नेदुमबसेरी के नजदीक स्थित कोचीन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर सोमवार तक सुरक्षा के पुख्ता इंजताम रहेंगे. वहां पर सोमवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा. बैठक में स्थिति की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद फैसला लिया जायेगा कि उच्च सुरक्षा रखी जाये या इसे हटा दिया जाये. विस्फोट की मिली थी सूचना एयरपोर्ट के निदेशक एकेसी नायर ने बताया कि कोलकाता से एक सूचना मिली थी कि 25 अक्तूबर को मुंबई-कोच्चि खंड और शुक्रवार रात अहमदाबाद-मुंबई खंड पर एयर इंडिया के विमान में बम हमला या आत्मघाती बम हमला किया जायेगा. बम निरोधक दस्ता, त्वरित प्रतिक्रिया दल, सीआइएसएफ और पुलिस एयरपोर्ट पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा कड़ी है.गंठबंधन को भाजपा और शिव सेना के बीच बातचीत जारीसोमवार को मुंबई पहुंच सकते हैं राजनाथ विधायक दल के नेता का चुनाव कल एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चर्चा करने के लिए आगामी सोमवार को मुंबई पहुंच सकते हैं. दूसरी ओर भाजपा और शिवसेना के बीच संभावित गंठबंधन को लेकर परदे के पीछे बातचीत चल रही है. सिंह भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जायेगा, जो महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगा. हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सिंह को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. भाजपा को 288 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटें मिली हैं. सूत्रों ने कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा पिछले दरवाजे से शिवसेना के साथ बातचीत कर रही है. चुनाव से ऐन पहले दोनों दलों के बीच 25 साल पुराना गंठबंधन टूट गया था. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं. कुछ और नामों को लेकर भी अटकलें चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर राजग के सभी सांसदों की बैठक बुलायी है. इसमें शिव सेना के सदस्य शामिल होंगे. प्राकृतिक संसाधनों के संयमित उपयोग की जरूरत : सोनीएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम का आंख मूंद कर अनुकरण करने की बजाये भारत को भाजपा विचारक दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों के अनुरूप अपनी जरूरत के अनुरूप ही बाहरी दुनिया से चीजों को अपनाना चाहिए. साथ ही विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का ‘नैतिकतापूर्ण और संयमित’ उपयोग करना चाहिए. सोनी ने कहा कि समन्वित मानवतावाद का उपाध्याय का सिद्धांत प्रमुख वैश्विक समस्याओं का जवाब है, क्योंकि यह मानवता को वृहद ब्रह्मांड के हिस्सा के तौर पर देखता है और पश्चिम की तरह पृथक इकाई के रूप में नहीं देखता. इंडिया फउंडेशन की ओर से ‘एकात्म मानवतावाद’ विषय पर आयोजित समारोह को सोनी संबोधित कर रहे थे. आरएसएस पदाधिकारी ने कहा कि उपाध्याय ने भरपूर उत्पादन, समतामूलक वितरण और संयमित उपभोग की वकालत की थी और कहा था कि मानवता प्रकृति से अलग नहीं है, बल्कि उससे जुड़ा हुआ है. कहा कि कई लोग कहते हैं कि प्राचीन भारत सर्वश्रेष्ठ था. उपाध्याय सतत बदलाव में विश्वास करते थे और भारत को प्रचीन भारत की छाया के रूप में नहीं पेश करना चाहते थे. वह देश को रूस या अमेरिका का प्रतिबिंब के रूप में नहीं देखना चाहते थे.