देहरादून. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यापक अनुष्ठान के बाद गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट जाड़े के मद्देनजर शनिवार से बंद कर दिये गये. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि उच्च ऊंचाईवाले मंदिर पर बर्फ और रास्ते दुर्गम हो जाने के कारण मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. भगवान शिव के प्रतीक को शोभायात्रा के रूप में उखीमठ ले जाया गया. सर्दी के दौरान वहीं भगवान की पूजा की जायेगी.
केदारनाथ, यमुनोत्री के कपाट बंद
देहरादून. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यापक अनुष्ठान के बाद गढ़वाल हिमालय में स्थित केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट जाड़े के मद्देनजर शनिवार से बंद कर दिये गये. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि उच्च ऊंचाईवाले मंदिर पर बर्फ और रास्ते दुर्गम हो जाने के कारण मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है