तेल उत्खनन क्षेत्र में वियतनाम से हो सकता है करार
नयी दिल्ली. वियतनाम के साथ अपने आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की संभावना तलाश रहा भारत तेल व गैस की खोज व उत्पादन के लिए इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश के साथ समझौता कर सकता है. वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन तान दुंग 27 अक्तूबर को दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं. इस […]
नयी दिल्ली. वियतनाम के साथ अपने आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की संभावना तलाश रहा भारत तेल व गैस की खोज व उत्पादन के लिए इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश के साथ समझौता कर सकता है. वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन तान दुंग 27 अक्तूबर को दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं. इस दौरान तेल व गैस उत्खनन व उत्पादन के क्षेत्र में समझौता किये जाने की संभावना है. तान दुंग की भारत यात्रा से पहले वियतनाम ने रक्षा, सुरक्षा और तेल उत्खनन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अधिक सहयोग की इच्छा जतायी है. उसे उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान कुछ संधियों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे.