आइएस ने आठ इराकी सैनिकों की हत्या की
हिला (इराक). इराक के राजधानी बगदाद के दक्षिण में इसलामिक स्टेट (आइएस) के चरमपंथियों के साथ लड़ाई में आठ सैनिक मारे गये हैं. इराकी सेना उस स्थान को अपने कब्जे में लिए कोशिश कर रही है, जहां से आशूरा के दिन शिया समुदाय के लोग गुजरते हैं. आशूरा इमाम हुसैन की शहादत के दिन होता […]
हिला (इराक). इराक के राजधानी बगदाद के दक्षिण में इसलामिक स्टेट (आइएस) के चरमपंथियों के साथ लड़ाई में आठ सैनिक मारे गये हैं. इराकी सेना उस स्थान को अपने कब्जे में लिए कोशिश कर रही है, जहां से आशूरा के दिन शिया समुदाय के लोग गुजरते हैं. आशूरा इमाम हुसैन की शहादत के दिन होता है. इस दिन यहां आम तौर आतंकी शिया समुदाय के लोगों को बम धमाकों के जरिये निशाना बनाते हैं. इस बार कर्बला तक का सफर और खतरनाक माना जा रहा है कि देश के अधिकांश हिस्से पर आइएस का कब्जा हो चुका है.