मोहनजोदड़ो के लिए रितिक बने हैं वॉरियर
रितिक रोशन अपनी हर फिल्म में कड़ी मेहनत कर अपने लुक को खास बनाते हैं. खबरों की मानें तो अपनी अगली फिल्म मोहनजोदड़ो में रितिक एक वीर योद्धा बने हैं और हूबहू योद्धा नजर आने लिए वह अब नयी फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं. रितिक पहले शाम में अपना वर्क आउट किया करते थे लेकिन […]
रितिक रोशन अपनी हर फिल्म में कड़ी मेहनत कर अपने लुक को खास बनाते हैं. खबरों की मानें तो अपनी अगली फिल्म मोहनजोदड़ो में रितिक एक वीर योद्धा बने हैं और हूबहू योद्धा नजर आने लिए वह अब नयी फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं. रितिक पहले शाम में अपना वर्क आउट किया करते थे लेकिन अब वे सुबह-सुबह अपना वर्क आउट करते हैं. साथ ही वर्क आउट में उन्होंने कुछ बदलाव भी किया है. रितिक पहले अपनी डाइट में हाइ-प्रोटीन लिया करते थे, लेकिन अब वे ज्यादातर सलाद और हरी सब्जियों का सेवन कर रहे हैं. रितिक अपने लुक को लेकर भी काफी सजग हैं.