ऐपल का पहला कंप्यूटर 5.54 करोड़ में बिका
एजेंसियां, नयी दिल्लीबुधवार को न्यूयॉर्क शहर में ऐपल के पहले कंप्यूटर में से एक ‘ऐपल 1’ की नीलामी की गयी. इसमें इसकी बोली उम्मीद से कहीं अधिक लगायी गयी. नीलामी में ‘ऐपल 1’ की बोली 9,05,000 डॉलर यानी करीब 5.54 करोड़ रुपये लगायी गयी.रायटर के अनुसार, यह कंप्यूटर हेनरी फोर्ड संगठन ने खरीदा है और […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीबुधवार को न्यूयॉर्क शहर में ऐपल के पहले कंप्यूटर में से एक ‘ऐपल 1’ की नीलामी की गयी. इसमें इसकी बोली उम्मीद से कहीं अधिक लगायी गयी. नीलामी में ‘ऐपल 1’ की बोली 9,05,000 डॉलर यानी करीब 5.54 करोड़ रुपये लगायी गयी.रायटर के अनुसार, यह कंप्यूटर हेनरी फोर्ड संगठन ने खरीदा है और वह इसे मिशिगन में अपने संग्रहालय में प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं.यह कंप्यूटर जॉब फैमिली गैरेज में इकट्ठे बने 50 कंप्यूटरों के पहले बैच का हिस्सा माना जा रहा है. स्टीव वोजनियाक ने 1975 में इस कंप्यूटिंग अवशेष को डिजाइन किया था. ‘ऐपल 1’ नीलामी के पिछले महीने तक काम कर रहा था और अभी भी इसे बेसिक कमांड पर चलाया जा सकता है.