लावा का टैबलेट एक्सट्रॉन जेड बाजार में लांच
लावा ने एंड्रायड आधारित एक नया टैबलेट एक्सट्रान जेड पेश किया है. इसका टच स्क्र ीन डिस्पले 7 इंच का है. यह 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है. रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. इसका रैम 1 जीबी का है और इंटरनल स्टोरेज 16 […]
लावा ने एंड्रायड आधारित एक नया टैबलेट एक्सट्रान जेड पेश किया है. इसका टच स्क्र ीन डिस्पले 7 इंच का है. यह 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है. रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. इसका रैम 1 जीबी का है और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है. इसकी बैटरी क्षमता 4,000 एमएएच है. कीमत: 6,499 रु पयेखासियत स्क्र ीन : 7 इंच प्रोसेसर : 1.3 जीएचजेड रैम: 1 जीबीकैमरा: 2 एमपी(रियर)(0.3 फ्रंट वीजीए)बैटरी: 4000 एमएएच