बहनों ने मांगी भाई की लंबी आयु
रांची. भाई की लंबी आयु की कामना के साथ बहनों ने शनिवार को भाई दूज का पर्व मनाया और बहनों ने गोधन कूटा. प्रात: स्नान करके बहने गोबर से बने गोधन की पूजा अर्चना अक्षत, जल, फूल, रोली, गुलाल के अलावा मुख्य रुप से बजरी व चना से की. पूजा प्रारंभ करते हुए दीपक जला […]
रांची. भाई की लंबी आयु की कामना के साथ बहनों ने शनिवार को भाई दूज का पर्व मनाया और बहनों ने गोधन कूटा. प्रात: स्नान करके बहने गोबर से बने गोधन की पूजा अर्चना अक्षत, जल, फूल, रोली, गुलाल के अलावा मुख्य रुप से बजरी व चना से की. पूजा प्रारंभ करते हुए दीपक जला कर आरती की और चंदन के लेप से गोधन को टिका गया. इसमें महिलाओं संग युवतियां और बच्चियों ने भी भाई के लिए पूजा-अर्चना की. गोधन कूटने के बाद कांटा चूभो कर गलती की माफी भी मांगी. उनकी लंबी आयु के लिए कामना करते हुए कुटे हुए गोधन से बाजरा चुन कर भाई को तिलक लगा कर बजरी खिलायी. वहीं भाई दूज के लिए बहने सुबह से तैयारी में जुटी थी. भाइयों ने भी बहनों के लिए विशेष उपहार खरीद कर दिया. बंगाली समुदाय में भाई फोटा का पर्व धूम धाम से मनाया. बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगा कर लंबी आयु की कामना की. उनके पसंद का विशेष व्यंजन भी खिलाया.