रांची : राजधानी में शनिवार की शाम बारिश हुई. इस बारिश से राजधानी का तापमान और गिर गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की है. साथ ही अगले दो दिनों तक कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होने की संभावना व्यक्त की है. शनिवार को लगभग तीन मिमी वर्षा हुई.
आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 26 अक्तूबर को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है. हालांकि 29 अक्तूबर से मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जतायी गयी है.