कथित उग्रवादी की हत्या

गावां : गावां थाना क्षेत्र के कथित उग्रवादी महेंद्र चौधरी उर्फ चोथना की हत्या की खबर सामने आ रही है. उसके खिलाफ गावां थाना में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को वर्षो से उसकी तलाश थी. वह पिहरा पूर्वी पंचायत के तेलियाडीह गांव का रहने वाला था. उस पर भाजपा नेता बलदेव साव व सूरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 4:59 AM
गावां : गावां थाना क्षेत्र के कथित उग्रवादी महेंद्र चौधरी उर्फ चोथना की हत्या की खबर सामने आ रही है. उसके खिलाफ गावां थाना में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को वर्षो से उसकी तलाश थी. वह पिहरा पूर्वी पंचायत के तेलियाडीह गांव का रहने वाला था. उस पर भाजपा नेता बलदेव साव व सूरज रवानी की हत्या में संलिप्तता का भी आरोप था. मिली जानकारी के अनुसार उसकी हत्या बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में लगभग दो सप्ताह पूर्व कर दी गयी है.
लावारिस हालत में बिहार पुलिस ने उसकी लाश बरामद कर पोस्टमार्टम भी करवाया व लाश को दफना दिया. बाद में जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने मृतक के कपड़ों व फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त महेंद्र चौधरी उर्फ चोथना के रूप में की. हालांकि दशहरा के बाद से ही उसकी हत्या की चर्चा गावां में सरेआम हो रही थी, लेकिन महेंद्र चैधरी के घर पर जब उसके परिजन उसका श्रद्ध कर्म व मुंडन आदि की रश्म शुक्रवार-शनिवार को करने लगे, तब उसकी हत्या की बात को बल मिला.

Next Article

Exit mobile version