छठ को लेकर गेतलसूद में चला सफाई अभियान..ओके
फोटो – 1अनगड़ा. छठ महापर्व को लेकर बाजार चौक से गेतलसूद डैम तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर सफाई की गयी. इसके अलावे गेतलसूद डैम स्थित छठ घाट तथा डैम से जलकुंभियों को हटाया गया. सफाई अभियान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यार्थियों के अलावे आचार्य वरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, पच्चू लोहरा, […]
फोटो – 1अनगड़ा. छठ महापर्व को लेकर बाजार चौक से गेतलसूद डैम तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर सफाई की गयी. इसके अलावे गेतलसूद डैम स्थित छठ घाट तथा डैम से जलकुंभियों को हटाया गया. सफाई अभियान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यार्थियों के अलावे आचार्य वरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, पच्चू लोहरा, रंजीत महतो, पीटर कुजूर, हर्षराज, विक्रम बैठा, राहुल गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, गौरीशंकर साहू, रामबिहारी सिंह, शिवदास गोस्वामी, सीताराम मुंडा, छठ पूजा समिति के संतोष सिन्हा, भोला महतो, शंकर बैठा, विक्रम बैठा, राजेश ठाकुर, मनोज बैठा, अमित चौधरी, बाबूलाल महतो, बिगेश्वर महतो, राजेश लोहरा, छत्रपति लोहरा, नारायण महतो आदि ने सहयोग किया.