मूनलाइट क्लब ने जीता खिताब…ओके

फोटो ़़़़़़ अतिथियों के साथ खिलाड़ी-कुदलौंग मैदान में खस्सी टूर्नामेंट सह सह सोहराई जतरा का आयोजनपिस्कानगड़ी. प्रखंड कुदलौंग मैदान में रविवार को खस्सी टूर्नामेंट सह सह सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. मौके पर मूनलाइट क्लब लददा व एनएफसी बंधेया की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मूनलाइट क्लब दो गोल से विजयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

फोटो ़़़़़़ अतिथियों के साथ खिलाड़ी-कुदलौंग मैदान में खस्सी टूर्नामेंट सह सह सोहराई जतरा का आयोजनपिस्कानगड़ी. प्रखंड कुदलौंग मैदान में रविवार को खस्सी टूर्नामेंट सह सह सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. मौके पर मूनलाइट क्लब लददा व एनएफसी बंधेया की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मूनलाइट क्लब दो गोल से विजयी रहा. सीपीआइ (एम) नेता सुभाष मुंडा व समाजसेवी लक्ष्मीनारायण केसरी ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट के बाद लोगों ने जतरा का आनंद उठाया. आयोजन को सफल बनाने में संजय तिर्की, रोशन मिंज, मंजू लिंडा, सुकरा उरांव, जितू लिंडा, दुर्गा उरांव, महादेव उरांव, विजय कच्छप, कान्हु उरांव, दयानंद उरांव,रमण तिग्गा, विजय सिंह, बिरसा उरांव, कानू गाडी, विनय सिंह, धोला उरांव, लक्ष्मण कच्छप, दशरथ तिग्गा, मुन्ना तिर्की, पवन, मनोज, शंकर, सुमित अरुण सीबा, अनिल, अरुण, रितेश आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version