दारू-हडि़या से बरबाद हो रहा है समाज : महाबीर…ओके
फोटो है-नशा मुक्त समाज समिति का गठन-शराब बनाने व पीने वालों पर लगेगा जुर्मानापिठोरिया. दारू-हडि़या के खिलाफ कांके प्रखंड के रोल-मुरूम गांव के लोगों की सभा सरना स्थल रोल में कैलाश उरांव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर महाबीर सिंह ने कहा कि दारू-हडि़या से समाज बरबाद हो रहा है. लोग शराब के पीछे हजारों […]
फोटो है-नशा मुक्त समाज समिति का गठन-शराब बनाने व पीने वालों पर लगेगा जुर्मानापिठोरिया. दारू-हडि़या के खिलाफ कांके प्रखंड के रोल-मुरूम गांव के लोगों की सभा सरना स्थल रोल में कैलाश उरांव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर महाबीर सिंह ने कहा कि दारू-हडि़या से समाज बरबाद हो रहा है. लोग शराब के पीछे हजारों रुपये खर्च करते है, जिसकी वजह से वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते है. दारू -हडि़या बंद होने से निश्चित तौर पर गांवों का विकास होगा. सभा में बिरसा उरांव, तीर्थनाथ मुंडा, अशोक महतो, बीरसमनी देवी समेत कई लोगों ने विचार रखे. इस दौरान नशामुक्त समाज समिति का गठन किया गया. साथ ही हडि़या-दारू बनानेवालों पर बीस हजार, पीने वालों पर पंद्रह हजार तथा सूचना देनेवालों को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी. इस अवसर पर सुनीता टोप्पो, चांद उरांव, रामप्रकाश, बैजनाथ, दिलीप, मुन्ना उरांव, गंगीया, दशमी, बालो, बिरंग देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.