जतरा में पड़हा समितियों को आमंत्रित करने का निर्णय…ओके
इटकी. इटकी मोड़ में 31 अक्तूबर को लगनेवाले जतरा को सफल बनाने को लेकर रविवार को बारीडीह में एतवा भगत की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर आसपास के गांवों की पड़हा समितियों को जतरा में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जगेश्वर सिंह,अली बक्स अंसारी, देवेंद्र गोप आदि उपस्थित थे.
इटकी. इटकी मोड़ में 31 अक्तूबर को लगनेवाले जतरा को सफल बनाने को लेकर रविवार को बारीडीह में एतवा भगत की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर आसपास के गांवों की पड़हा समितियों को जतरा में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जगेश्वर सिंह,अली बक्स अंसारी, देवेंद्र गोप आदि उपस्थित थे.