निशान नानैया, अभिनेता
फोटो : अमित दास बदलापुर फिल्म के अभिनेता निशान नानैया फिल्म को प्रमोशन करने के लिए रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह पहली बार रांची आये हैं. मुंबई में बहुत गरमी है, लेकिन यहां मौसम बहुत अच्छा है. फिल्म सात नवंबर को रिलीज होगी. इसको लेकर पटना, कोलकाता, लखनऊ , कानपुर, मेरठ, इंदौर […]
फोटो : अमित दास बदलापुर फिल्म के अभिनेता निशान नानैया फिल्म को प्रमोशन करने के लिए रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह पहली बार रांची आये हैं. मुंबई में बहुत गरमी है, लेकिन यहां मौसम बहुत अच्छा है. फिल्म सात नवंबर को रिलीज होगी. इसको लेकर पटना, कोलकाता, लखनऊ , कानपुर, मेरठ, इंदौर सहित अन्य शहरों में प्रमोशन होगा. उनके साथ फिल्म की अभिनेत्री पूजा गुप्ता भी रांची आयीं हैं. निशान ने बताया कि उनकी पहली फिल्म ऋतु (मलयाली) थी.