ट्रेनों में भीड़, यात्री परेशान
स्लीपर कोचों में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री लाइफ रिपोर्टर @ रांचीछठ महापर्व को लेकर रविवार को रांची से जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रही. इससे व्रतियों को काफी परेशानी हुई. बिहार व यूपी जानेवाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाये जाने के कारण स्लीपरों में निर्धारित संख्या की तुलना में काफी संख्या में […]
स्लीपर कोचों में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री लाइफ रिपोर्टर @ रांचीछठ महापर्व को लेकर रविवार को रांची से जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रही. इससे व्रतियों को काफी परेशानी हुई. बिहार व यूपी जानेवाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाये जाने के कारण स्लीपरों में निर्धारित संख्या की तुलना में काफी संख्या में यात्री प्रवेश कर गये थे. फर्श से लेकर बाथरूम के दरवाजे तक यात्री बैठे हुए थे. साधारण श्रेणी के डिब्बों का और भी खराब हाल दिखा. वनांचल, मौर्य, वाराणसी इंटरसिटी, झारखंड स्वर्ण जयंती सहित अन्य ट्रेनों में काफी भीड़ रही. लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण अधिकतर यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया था. मौर्य एक्सप्रेस से जानेवाले अजय कुमार ने कहा कि उनका टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है. पर्व में घर जाना जरूरी है. रेलवे की ओर से इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जाने की जरूरत थी. इधर, सोमवार को खुलने वाली मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 103, थर्ड एसी में 42 और सेकेंड एसी में 23 वेटिंग लिस्ट है. पटना, वनांचल सहित अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट है, लेकिन रविवार की तुलना में काफी कम है. ………………………..अतिरिक्त कोच तक नहीं लगा छठ महापर्व पर रेल मंत्री सहित रेलवे के महाप्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी से छठ पर्व पर बिहार व यूपी के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाने व कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जाने की मांग की गयी थी. यह मांग विभिन्न यात्री संघों व उनके प्रतिनिधियों ने की थी लेकिन उस पर कोई विचार नहीं हुआ. इस कारण पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये गये थे, लेकिन वेटिंग लिस्ट के अनुरूप कोच की उपलब्धता न हो पाने के कारण सूची छोटी नहीं हो पायी.