कांग्रेस व भाजपा एक समान : डॉ भोला
भाकपा का कार्यकर्ता सम्मेलननगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का भवनाथपुर विस क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को उवि के सभागार में पूर्व सरपंच डॉ भोला प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर भाकपा के कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने वर्तमान राजनीति परिस्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक ही सिक्के के […]
भाकपा का कार्यकर्ता सम्मेलननगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का भवनाथपुर विस क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को उवि के सभागार में पूर्व सरपंच डॉ भोला प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर भाकपा के कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने वर्तमान राजनीति परिस्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कॉरपोरेट साम्राज्य को ध्वस्त करने, गरीब गुरबों व मेहनतकशों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए भाकपा को मजबूती देने तथा भवनाथपुर विस को वाम विकल्प का रूप देने का आह्वान किया. गणेश सिंह ने कहा कि भवनाथपुर विस क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद अकेला को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में स्थापित करने के लिए धन-बल के खिलाफ जन-बल को जबरदस्त ढंग से उतारना होगा. सम्मेलन को जिला सचिव सह विधानसभा प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद अकेला, राजकुमार राम, सुरेश प्रजापति, राजकुमार महतो, इशहाक अंसारी ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में चुनाव संचालन के लिए 11 सदस्यीय कोर कमेटी बनाया गया, जिसमें संयोजक सह चुनाव एजेंट राजकुमार को तथा प्रभारी गणेश सिंह को बनाया गया. सम्मेलन में प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद अकेला ने एक नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की. जिसे कार्यकर्ताओं ने ताली बाज कर समर्थन किया. सम्मेलन में प्रभु राम, अनवर अंसारी, नरेश बैठा, हरिहर राम, नवरंगी पाल, खलील खां, पचिया देवी, बैद्यनाथ राम, सुरेश प्रजापति, चरित्र राम, मोती राम, बचन चंद्रवंशी सहित विभिन्न प्रखंडों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.