पंडरा में छठ घाट की साफ सफाई का काम पूरा
फोटो ट्रैक पर संवाददाता,रांची पंडरा स्थित गंगा मोटर छठ घाट की सफाई की गयी.इस घटन पर होनवाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए कई नये घाट का निर्माण किया गया है. घाट का उदघाटन छठ पूजा के दिन किया जायेगा. इस घाट में पंडरा,पंचशील नगर, शाहदेव नगर, लक्ष्मी नगर व रातू रोड के व्रती आते […]
फोटो ट्रैक पर संवाददाता,रांची पंडरा स्थित गंगा मोटर छठ घाट की सफाई की गयी.इस घटन पर होनवाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए कई नये घाट का निर्माण किया गया है. घाट का उदघाटन छठ पूजा के दिन किया जायेगा. इस घाट में पंडरा,पंचशील नगर, शाहदेव नगर, लक्ष्मी नगर व रातू रोड के व्रती आते हैं. नहाय खाय के लिए गंगा मोटर छठ घाट पूजा समिति की ओर से कद्दू का वितरण भी किया गया. कद्दू वितरण व छठ घाट की साफ सफाई में ऋषि शाहदेव, रामायण सिंह, राजेश सिंह,पप्पू तिवारी,आयुष,प्रतीक,उर्मिला,माला व अन्य लोगों को विशेष सहयोग रहा. छठ पूजा के लिए लाइट व साउंड की विशेष व्यवस्था की गयी है. व्रतियों की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस व पंडरा पुलिस द्वारा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है.