आदिवासियों,मूलवासियों की लहर दौड़ेगी
संवाददाता रांची आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा की बैठक गोंदलीपोखर के बेडवारी गांव में हुई. इसमें केंद्रीय सचिव लक्ष्मण राम ने कहा कि इस बार के चुनाव में आदिवासियों व मूलवासियों की लहर दौड़ेगी. कांग्रेस, बीजेपी, जेवीएम, जेएमएम, आजसू व अन्य राजनीतिक पार्टियों से उनका मोहभंग हो चुका है. महावीर महतो ने कहा कि कोई भी […]
संवाददाता रांची आदिवासी मूलवासी छात्र मोर्चा की बैठक गोंदलीपोखर के बेडवारी गांव में हुई. इसमें केंद्रीय सचिव लक्ष्मण राम ने कहा कि इस बार के चुनाव में आदिवासियों व मूलवासियों की लहर दौड़ेगी. कांग्रेस, बीजेपी, जेवीएम, जेएमएम, आजसू व अन्य राजनीतिक पार्टियों से उनका मोहभंग हो चुका है. महावीर महतो ने कहा कि कोई भी कुरमी को वोट बैंक समझने की गलती न करे. बैठक की अध्यक्षता मुकेश कुमार महतो ने की. इसमें नंदकिशोर साहु, प्रवीण कुमार शर्मा, सुरेन महतो व अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये.