लोजपा कांके प्रखंड समिति का गठन
रांची. लोक जनशक्ति पार्टी रांची महानगर की बैठक में कांके प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में सगीर अहमद को अध्यक्ष, दिलीप महतो, राजन राम, मनोज कुजूर को उपाध्यक्ष, प्रदीप राम को महासचिव, आलोक प्रभात तिर्की, शकील अहमद, मो सुहैल को सचिव, मो आलम खान को कोषाध्यक्ष, मो आदिल को प्रवक्ता नियुक्त किया गया. […]
रांची. लोक जनशक्ति पार्टी रांची महानगर की बैठक में कांके प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में सगीर अहमद को अध्यक्ष, दिलीप महतो, राजन राम, मनोज कुजूर को उपाध्यक्ष, प्रदीप राम को महासचिव, आलोक प्रभात तिर्की, शकील अहमद, मो सुहैल को सचिव, मो आलम खान को कोषाध्यक्ष, मो आदिल को प्रवक्ता नियुक्त किया गया. इनके अलावा सरिता देवी को दलित सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक में पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर अविनाश कुमार सिंह, डॉ बासुदेव प्रसाद, मो इकबाल आलम, ऋचा केरकेट्टा, जगदीश उरांव, मुन्ना कुमार, मीना देवी, प्रमिला देवी, दिनेश्वरी, वाजिद अंसारी, बलराम प्रजापति, गुलफाम अंसारी, इम्तियाज अली, सुरेंद्र नायक उपस्थित थे.