साइंस प्वाइंट का वार्षिक दिवस संपन्न
तसवीर सुनील देंगेसंवाददातारांची : साइंस प्वाइंट का वार्षिक दिवस समारोह इमेज 2014 रविवार को गोस्सनर थियोलॉजिकल सभागार में हुआ. इस अवसर पर पिछले वर्ष के टेस्ट सीरीज एवं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कृत किया गया. विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. टेस्ट सीरीज में टॉप करने वाले विद्यार्थियों […]
तसवीर सुनील देंगेसंवाददातारांची : साइंस प्वाइंट का वार्षिक दिवस समारोह इमेज 2014 रविवार को गोस्सनर थियोलॉजिकल सभागार में हुआ. इस अवसर पर पिछले वर्ष के टेस्ट सीरीज एवं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कृत किया गया. विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. टेस्ट सीरीज में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर, टीवी, साइकिल, पंखा, आयरन, बैग, टेबल लैंप, घड़ी, डिनर सेट एवं कैलकुलेटर प्रदान किया गया. कार्यक्रम में 2013 के टॉपर नीलेश, और 2012 के टॉपर सोनम ने विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने से संबंधित टिप्स दिये गये. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अख्तर ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों का प्रदर्शन दिनोदिन काफी बेहतर होता जा रहा है. इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रेयर डांस हर तरफ हर जगह पर..से हुई. राधिका ने कभी जो बादल बरसे गीत पर नृत्य किया. इसके बाद लॉस्ट चाइल्डहुड पर नाटक की प्रस्तुति भी की गयी. मनीष ने तुझे सोचता हंू गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की. नुपुर एवं शिवानी दम दम मस्त गीत पर नृत्य किया. बलम पिचकारी पर ग्रुप डांस पेश किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित थे.